IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. रविवार (24 नवंबर) को मेगा ऑक्शन की शुरुआत हुई और 72 खिलाड़ी बिकने में कामयाब हुए. इस दौरान 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बनाया, इससे कुछ मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने इसे तोड़ दिया. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबको हैरान कर दिया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में लाने पर जोर लगाया. रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और विजय शंकर फिर से सीएसके में लौट आए. राहुल त्रिपाठी और खलील अहमद को भी सीएसके ने खरीदा.
ऑक्शन के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ तो नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सैम करन चेन्नई सुपरकिंग्स में वापस लौटने में कामयाब रहे. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइंटस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गजों को किसी ने नहीं खरीदा.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.